19 Jan 2025
दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार ईंटों से बनी दुनिया की सबसे ऊंची मीनार है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
Credit: Unsplash
दिल्ली सल्तनत के संस्थापक कुतुब-उद-दीन ऐबक ने 1199 में कुतुब मीनार का निर्माण शुरू कराया था.
Credit: Getty Images
कुतुब मीनार की सतह को शिलालेखों और ज्यामितीय पैटर्न (Inscriptions and Geometric Patterns) से सजाया गया है.
Credit: Getty Images
इस मीनार में एक शाफ्ट है जो प्रत्येक मंजिल के टॉप पर "बालकनी के नीचे शानदार स्टैलेक्टाइट ब्रैकेटिंग" के साथ लटकाया गया है.
Credit: Unsplash
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुतुब मीनार के सबसे नीचे एक सीक्रेट दरवाजा भी है.
Credit: Unsplash
कहा जाता है कि इस दरवाजे को कभी खोला नहीं जाता है.
Credit: Unsplash
जानकारी के अनुसार, टावर के निचले हिस्से में कुवत उल इस्लाम मस्जिद है. कहा जाता है कि यह भारत की पहली मस्जिद है.
Credit: Pexels
विकिपीडिया पर लिखी जानकारी के अनुसार, गुलाम राजवंश के क़ुतुबुद्दीन ऐबक ने ए. डी. 1199 में मीनार की नींव रखी थी और यह नमाज़ अदा करने की पुकार लगाने के लिए बनाई गई थी.
Credit: Pixabay