15 Nov 2024
दिल्ली सरकार की तरफ से नर्सरी एडमिशन की तारीख और शेड्यूल जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि 28 नवंबर से एडमिशन शुरू हो जाएंगे.
इसी दिन से फॉर्म मिलने की शुरुआत होगी और तमाम लोग प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों के एडमिशन के लिए आवेदन कर पाएंगे.
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी रिलीज में ये पूरा शेड्यूल दिया गया है.
प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला कराने की इच्छा रखने वाले लोग आधिकारिक वेबसाइट https://www.edudel.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल और नियम देख सकते हैं.
जो अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला प्राइवेट स्कूलों में करवाना चाहते हैं, वे एंट्री लेवल क्लासेज के लिए फॉर्म भर सकते हैं.
इसमें 6 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के लिए फॉर्म जमा किया जाएगा. ये एडमिशन 2025-26 सेशन के लिए होंगे.
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025-26 शेड्यूल के अनुसार, 28 नवंबर, 2024 को एप्लीकेशन फॉर्म जारी करके प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी.
अभिभावकों को डेडलाइन से पहले अपने बच्चों की जानकारी अपलोड करनी होगी. इसके बाद, चुने हुए छात्रों की पहली लिस्ट 17 जनवरी, 2025 को रिलीज की जाएगी.
अभिभावकों को डेडलाइन से पहले अपने बच्चों की जानकारी अपलोड करनी होगी. इसके बाद, चुने हुए छात्रों की पहली लिस्ट 17 जनवरी, 2025 को रिलीज की जाएगी.
Credit: AI Generated Images