DU स्टूडेंट्स को खूब लुभाती हैं दिल्ली की ये जगहें

By: Aajtak Education

03 अप्रैल 2023

दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स नॉर्थ कैंपस के आस-पास की कुछ जगहों पर खीचे चले जाते हैं. अगर आप भी डीयू में पढ़ रहे हैं या एडमिशन लेना चाहते हैं तो आइए जानते हैं वो जगहें कौन सी हैं.

यह दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित है जिसे 14वीं शताब्दी में बनाया गया था. यहां आपको डीयू के स्टूडेंट्स शाम में बर्थ डे पार्टीज और मौज-मस्ती करते हुए नजर आ जाएंगे.

अग्रसेन की बावली

यह जगह आर्ट गैलरीज, फोटोग्राफी, कैफे, रेस्त्रां, एग्जीबिशन के लिए काफी फेमस है. यहां ज्यादातर ऐसे स्टूडेंट्स आते हैं, जिन्हें आर्ट्स में दिलचस्पी होती है. यहां के ओपन नाइट्स स्टूडेंट्स को काफी लुभाते हैं.

हौजखास विलेज

वे स्टूडेंट्स जिन्हें सुकून पसंद है, वे राम लाल आनंद कॉलेज के स्पोर्ट्स ग्राउंड में स्थित इस जगह को कॉलेज डेटिंग स्पॉट के नाम से भी जानते होंगे. अक्सर स्टूडेंट्स यहां बैठे नजर आ जाएंगे.

राम लाल आनंद कॉलेज की रॉक चट्टान

डीयू के स्टूडेंट्स के लिए यह काफी फेमस है. यहां अच्छे रेस्टोरेंट के अलावा स्टूडेंट्स को सस्ते दामों में कपड़े मिल जाते हैं. यहां के स्ट्रीट फूड भी स्टूडेंट्स को काफी भाते हैं. यह मजनूं का टीला के पास स्थित है.

मॉनेस्ट्री

जो स्टूडेंट्स फैशनेबल मार्केट घूमना चाहते हैं वे कमला नगर आते हैं. यहां के पॉपुलर ब्रैंड्स के शोरूम काफी आकर्षक होते हैं और कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज के नई डिजाइंस मिल जाते हैं. पढ़ाई के शौकीन स्टूडेंट्स के लिए भी यहां कई अच्छे बुक स्टोर्स हैं.

कमला नगर