होटलों में बेड पर रखा रहता है ये कपड़ा, किस काम में आता है?

17 Jan 2025

Photo Credit: Amazon.in

जब आप किसी होटल में जाते हैं को आपने बेड पर रखा एक छोटा कपड़े का टुकड़ा जरूर देखा होगा. लेकिन क्या कभी सोचा है इसे क्यों बिछाया जाता है और इसका क्या काम होता है.

Photo Credit: Amazon.in

होटलों में बेड पर रखा जाने वाला कपड़ा बेड स्कार्फ या बेड रनर कहलाता है. यह कपड़े का एक छोटा लेकिन लंबा टुकड़ा होता है. आइए जानते हैं इसका क्या काम होता है.

Photo Credit: Amazon.in

आमतौर पर इसे होटल रूम में सजावट के तौर पर यूज किया जाता है, जो बेड का लुक अधिक प्रोफेशनल और प्रीमियम दिखता है.

Photo Credit: Amazon.in

बेड स्कार्फ केवल सजावट का हिस्सा नहीं है, बल्कि यह प्रैक्टिकेलिटी और ब्यूटी का कॉम्बिनेशन होता है, जो होटल के प्रोफेशल और स्वच्छ माहौल को दर्शाता है.

Photo Credit: Amazon.in

बेड स्कार्फ होटल का नाम, लोगो, या डिज़ाइन प्रिंट  हो सकता है, जो होटल की थीम या ब्रांडिंग से मेल खाता है. 

थीम या ब्रांडिंग

Photo Credit: Amazon.in

बेड स्कार्फ का उपयोग बेडशीट को गंदगी, धूल, या जूतों के निशानों से बचाने के लिए किया जाता है. कई मेहमान अपने सूटकेस या बैग बेड पर रखते हैं. बेड स्कार्फ बैग से आने वाली गंदगी या खरोंचों से बेडशीट की बचाता है.

सफाई और सुरक्षा

Photo Credit: Amazon.in

यह मेहमानों को अपने पैरों को आराम देने या बेड पर बैठने के लिए एक एक जगह को निर्देशित करता है, बिना बेडशीट को गंदा किए.

बेड स्कार्फ का इस्तेमाल

Photo Credit: Amazon.in