Toll Tax क्या है? जिसे लेकर भारत सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

12 Sept 2024

Credit: Meta AI

Toll Tax एक ऐसा शुल्क है जो किसी विशेष सड़क, पुल या टनल का इस्तेमाल करने के लिए वाहन चालकों से लिया जाता है. 

Credit: Meta AI

इसे सड़कों के निर्माण और रखरखाव के लिए धन जुटाने में बहुत महत्वपूर्ण और मदद माना जाता है.

Credit: Meta AI

यह शुल्क आमतौर पर उस सड़क या संरचना के निर्माण और रखरखाव में इस्तेमाल किया जाता है.

Credit: Meta AI

भारत में, टोल टैक्स मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजमार्गों और कुछ राज्य राजमार्गों पर लगाया जाता है. यह आम तौर पर टोल प्लाजा पर वसूला जाता है.

Credit: Meta AI

जब कोई वाहन टोल प्लाजा से गुजरता है, तो वाहन चालक को टोल टैक्स का भुगतान करना होता है.

Credit: Meta AI

टोल टैक्स से प्राप्त धन का इस्तेमाल आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए भी किया जा सकता है.

Credit: Meta AI

टोल टैक्स का भुगतान नकद राशि या इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम फास्टैग के जरिये भी वसूला जाता है.

Credit: Meta AI

गाड़ी पर लगे फास्टैग से ऑनलाइन भुगतान हो जाता है और ड्राइवर को ज्यादा समय तक लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ता. अब भारत सरकार इसमें बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रही है.

Credit: Meta AI

सरकार जल्द ही टोल टैक्स की वसूली के लिए ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) लागू करने की तैयारी कर रही है.

Credit: Meta AI

ये नया सिस्‍टम GPS पर आधारित होगा. GPS के सहारे सैटेलाइट से टोल टैक्‍स लिया जाएगा. जैसे ही 20KM की दूरी पूरी होगी, टोल ऑटोमैटिक कट जाएगा.

Credit: Meta AI

नोटिफिकेशन के मुताबिक, GNSS ऑन-बोर्ड यूनिट वाली गाड़‍ियों पर पहले GPS इंस्‍टॉल होंगे और एक स्‍पेशल लेन तैयार की जाएगी.

Credit: Meta AI

अगर अन्‍य वाहन इस लेन पर आते हैं तो उनसे दोगुना टोल वसूल किया जाएगा. टोल कटने के बार SMS के माध्‍यम से आपको जानकारी दे दी जाएगी.

Credit: Meta AI