पहाड़ और पहाड़ी में क्या अंतर है? बहुत लोग नहीं कर पाते फर्क, आप जान लें

8 Sept 2024

Credit: Meta AI

पहाड़ और पहाड़ी, दोनों ही भू-आकृतियां हैं जो पृथ्वी की सतह से ऊंची होती हैं, लेकिन इन दोनों में कुछ महत्वपूर्ण अंतर होते हैं. अक्सर लोग पहाड़ और पहाड़ी में फर्क नहीं कर पाते. आइये जानते हैं.

Credit: Meta AI

पहाड़ आमतौर पर पहाड़ियों से कहीं अधिक ऊंचे होते हैं. उनकी ऊंचाई हजारों मीटर तक हो सकती है.

ऊंचाई

Credit: Meta AI

पहाड़ों की ढालें बहुत ही खड़ी होती हैं और इन पर चढ़ना मुश्किल होता है. हाड़ियों की ढालें पहाड़ों की तुलना में कम खड़ी होती हैं.

ढाल

Credit: Meta AI

पहाड़ आकार में बड़े होते हैं और इनका विस्तार कई किलोमीटर तक हो सकता है. वहीं पहाड़ियां आकार में पहाड़ों से छोटी होती हैं.

आकार

Credit: Meta AI

पहाड़ विभिन्न भूगर्भीय प्रक्रियाओं जैसे कि टेक्टोनिक प्लेटों का टकराव, ज्वालामुखी गतिविधि आदि के कारण बनते हैं. जबकि पहाड़ी की उत्पत्ति पहाड़ों की तुलना में कम तीव्र प्रक्रियाओं के परिणाम होती हैं.

उत्पत्ति

Credit: Meta AI

आसान शब्दों में पहाड़ बहुत ऊंचा, खड़ी ढाल और बड़े आकार के होते हैं, जबकि पहाड़ी की ऊंचाई, ढाल और आकार कम होता है.

Credit: Meta AI

जैसे माउंट एवरेस्ट, हिमालय एक पहाड़ है और नीलगिरी पहाड़ियां, सह्याद्रि पर्वत एक पहाड़ी है.

Credit: Meta AI