आज कल के फैशन ट्रेंड में आंखों को कवर करने के लिए Sunglasses आम हैं.
गर्मी में आंखों को धूप से बचाने के लिए भी बहुत से लोग आपको Sunglasses पहने दिख जाएंगे.
Sunglasses धूप, धूल और मिट्टी से आंखों को बचाने का काम करते हैं. Sunglasses का लगभग हर कोई ही प्रयोग करता है.
लेकिन, कई बार लोग Sunglasses को ही Goggles कहते हैं. लोगों को लगता है कि Goggles और Sunglasses एक ही होते हैं.
आपको बता दें, Sunglasses और Goggles में कई अंतर होते हैं. आइए जानते हैं क्या.
Sunglasses सूरज से निकलने वाली खतरनाक अल्ट्रा वॉयलेट रेज से हमारी आंखों को बचाते हैं.
Sunglasses अपने आकर्षक लुक के लिए जाने जाते हैं, जिसके लेंस अलग-अलग रंग में देखने को मिल जाएंगे. बता दें, Sunglasses आंखों पर नॉर्मली फिट होते हैं.
वहीं, अगर Goggles की बात करें तो ये भी हमारी आंखों को बचाने का काम करते हैं. सनग्लासेज की तुलना में ये आंखों को ज्यादा सुरक्षित रखते हैं.
ये आंखों पर पूरी तरह फिट हो जाते हैं. Goggles का इस्तेमाल अलग-अलग स्पोर्ट्स में होता है. कैमिकल लैब्स में भी आंखों को सुरक्षित रखने के लिए Goggles का इस्तेमाल होता है.
Sunglasses की तुलना में Goggles थोड़े भारी होते हैं. Goggles एक तरह के स्पोर्ट्स गियर होते हैं.
Sunglasses सिर्फ आंखों की रक्षा करते हैं, जबकि कुछ Goggles मुंह के अधिकांश भाग की रक्षा करने वाले बनाए जाते
Goggles को स्ट्रैप की मदद से पहना जाता है. वहीं, Sunglasses को आसानी से आंखों पर फिट किया जा सकता है.
स्विमिंग के वक्त, स्की के वक्त आंखों को बचाने के लिए Goggles का इस्तेमाल किया जाता है.