aajtak.in
हम हर रोज गैस सिलेंडर देखते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्यों गैस सिलेंडर का रंग लाल ही होता है?
जैसा हम जानते हैं कि लाल रंग को खतरे के संकेत के रूप में देखा जाता है और LPG सिलेंडर में भी एक ज्वलनशील गैस होती है, इससे भी खतरा होता है.
ग्राहकों की सुरक्षा के लिए ही गैसे सिलेंडर को लाल रंग से पेंट किया जाता है.
इसके अलावा अगर साइंस की बात करें तो विजिबल स्पेक्ट्रम में लाल रंग के प्रकाश की वेवलेंथ सबसे अधिक होती है.
यही वजह है कि खतरनाक चीजों को दूर से ही स्पॉट किया जा सके इसलिए उन्हें लाल रंग से पेंट किया जाता है.