कानूनी क्षेत्र या कानूनी पेशे के जानकार एक अलग भाषा का इस्तेमाल करते हैं. जिसे समझना आम लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल है. आज हम कुछ कानूनी शब्दों को आसान भाषा में समझा रहे हैं.
वे सभी मामले जिनमें मारपीट-हत्या आदि संबंधी मुकदमों की सुनवाई होती है अपराधिक या फौजदारी मामले कहे जाते हैं.
दीवानी मामला वो है जिसमें संपत्ति या पद संबंधी अधिकार विवादित हो, चाहे ऐसा विवादित अधिकार धार्मिक कृत्यों या कर्मों संबंधी प्रश्नों पर अवलम्बित क्यों न हो. उसे दीवानी वाद या मुकदमा कहते हैं.
धारा जो अंग्रेजी में 'सेक्शन' कहलाती है. धारा अधिनियम का महत्वपूर्ण हिस्सा है. किसी भी अधिनियम में खासतौर पर धारा ही प्रयोग में लाई जाती है. लेकिन कुछ अधिनियम में आदेश और नियम भी पाए जाते हैं.
संविधान को कई अनुच्छेद में बांटा गया है. जैसे वर्तमान में भारतीय संविधान में लगभग 470 अनुच्छेद 25 भागों, 12 अनुसूचियों और एक प्रस्तावना में विभाजित हैं. इसमें कानून को परिभाषित किया गया है.
इस शब्द को अंग्रेजी में adjourned कहते हैं जिसका हिंदी में अर्थ रुका हुआ या स्थगित कहा जाता है. इस तरह केस की सुनवाई को अगली सुनवाई तक टाल दिया जाता है.
जब कोई अपना मुकदमा आदि लड़ने के लिए किसी को अपना वकील नियुक्त करता है, उसे मुवक्किल कहा जाता है.
पटवारी के खाते के अनुसार प्रस्तुत की हुई वह नकल या प्रतिलिपि जिसमें यह लिखा रहता है कि किस सन् में किस खेत का मालिक कौन था और उसने कितना जोता-बोया था. ये कागजात इंतखाब कहलाते हैं.