आज के वक्त में जन्मदिन पर अगर केक ना काटा जाए तो जन्मदिन अधूरा सा लगता है.
हर कोई जन्मदिन पर केक काटता पसंद करता है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर लोग जन्मदिन पर केक क्यों काटते हैं?
बर्ड-डे के दिन यह रिवाज प्राचीन ग्रीस (यूनान) से आया है. दरअसल, यूनानी देवी आर्टेमिस के जन्मदिन पर केक पर मोमबत्तियां लगाकर काटा करते थे.
यूनानी मान्यताओं के मुताबिक, आर्टेमिस, चंद्रमा की देवी होती हैं. उनके जन्मदिन पर लोग गोल केक लेकर काटते थे.
गोल केक चंद्रमा का प्रतीक होता था. साथ ही, उसपर लगी मोमबत्तियां चंद्रमा के प्रकाश को दर्शाती थीं.
इसलिए आर्टेमिस के जन्मदिवस पर केक काटा जाता था. सदियों बाद, केक काटने के चलन ने दुनियाभर में अपनी जगह बना ली.
आज लगभग हर देश में केक काट कर जन्मदिवस मनाया जाता है.
Credit: Credit name