रविवार के बाद सोमवार ही क्यों आता है, मंगल-बुध क्यों नहीं? आज जानें

24 Jan 2025

Photo Credit: AI Meta

वैज्ञानिक दृष्टि से, सप्ताह के सात दिनों का निर्धारण प्राचीन खगोलशास्त्र पर आधारित है. सात प्रमुख खगोलीय पिंड को प्राचीन काल में समय मापने के लिए आधार माना गया.

Photo Credit: AI Meta

सूर्य और चंद्रमा हमारे सौर मंडल में सबसे अधिक प्रभावशाली पिंड हैं. पृथ्वी पर दिन और रात की गणना सूर्य से होती है, जबकि महीनों और तिथियों का निर्धारण चंद्रमा के चक्र पर आधारित है.

Photo Credit: AI Meta

रविवार के बाद सोमवार का आना केवल एक सांस्कृतिक परंपरा नहीं है, बल्कि यह खगोलशास्त्र, वैदिक परंपरा और प्राकृतिक चक्रों पर आधारित है.

Photo Credit: AI Meta

सूर्य और चंद्रमा के विशेष महत्व के कारण वैदिक और खगोलीय गणना में रविवार के बाद सोमवार ही आता है. इसके पीछे वैज्ञानिक और वैदिक दोनों आधार हैं. आइए इसे विस्तार से समझते हैं.

भारतीय वैदिक परंपरा में सप्ताह के सात दिनों को ग्रहों और देवताओं के अनुसार नाम दिया गया है. हर दिन को इन ग्रहों के अनुसार नाम दिया गया है- सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, और शनि.

रविवार का संबंध सूर्य देवता से है. सूर्य वैदिक ज्योतिष के केंद्र में है और इसे सप्ताह का पहला दिन माना गया है.

वहीं सोमवार का संबंध चंद्रमा से है, चंद्रमा को सूर्य का निकटतम साथी माना गया है, इसलिए रविवार के बाद सोमवार आता है.

वैदिक परंपरा के अनुसार, ग्रहों का स्थान उनके प्रभाव और ब्रह्मांडीय ऊर्जा के आधार पर तय किया गया है.

सूर्य के बाद चंद्रमा का प्रभाव सबसे अधिक माना जाता है, इसलिए रविवार के तुरंत बाद सोमवार और फिर मंगल, बुध, गुरु शुक्र और शनि आता है.

Photo Credit: AI Meta