आजकल लोग यात्रा करते वक्त अपने मोबाइल फोन और इयरफोन को जरूर अपने साथ रखते हैं.
ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि बिना बोरियत के पूरा सफर फोन में कुछ देखते या सुनते हुए कर लिया जाए.
हालांकि, जब हम यात्रा कर रहे होते हैं तो हमारे फोन की बैटरी सामान्य गति से थोड़ी जल्दी खत्म होने लगती है.
क्या आपने सोचा है ऐसा क्यों होता है? आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.
दरअसल, फोन में एक एंटीना लगा होता है जो लगातार नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर के टावर से कनेक्ट रहता है.
यह हमेशा अच्छी कनेक्टिविटी के लिए अपने आस-पास के टॉवर को सर्च करता रहता है.
इसे जिस टावर से अच्छा सिग्नल स्ट्रेंथ मिलता है वहां से कनेक्ट हो जाता है.
जब आप सफर कर रहे होते हैं तब ये लगातार नेटवर्क टावर को बदलता रहता है. एक लोकेशन से दूसरे में जाने पर यह वहां के टॉवर से कनेक्ट हो जाता है.
इस प्रक्रिया में बैटरी की खपत अधिक होती है और इसलिए बैटरी जल्दी ड्रेन होने लगती है.