10वीं की परीक्षाएं छूट गईं? पास होने का मौका दे रहा है बिहार बोर्ड

02 April 2025

जिन छात्रों की बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में कंपार्टमेंट आई है या किन्हीं वजहों से परीक्षा नहीं दे पाए, उन्हें बोर्ड परीक्षा पास करने का एक और मौका दिया जा रहा है.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड मैट्रिक विशेष परीक्षा और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 का जरूरी नोटिस जारी कर दिया है.

बिहार बोर्ड मैट्रिक विशेष और कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 अप्रैल से शुरू होगी और 12 अप्रैल तक चलेगी.

इच्छुक और योग्य छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebonline.com, secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

बिहार बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, जो छात्र विद्यालय की लापरवाही या किसी अन्य अपरिहार्य कारण के चलते ऑनलाइन परीक्षा का फॉर्म नहीं भर पाए और परीक्षाएं छूट गईं, वे सभी विषयों की विशेष परीक्षा में बैठ सकते हैं.

बशर्ते वे स्कूल के इंटरनल एसेसमेंट या प्रैक्टिकल यानी Sent-up परीक्षाओं में पास हों. सेंट-अप परीक्षाओं में फेल या अनुपस्थित रहे छात्र विशेष परीक्षा में नहीं बैठने के पात्र नहीं होंगे.

जो पूर्व छात्र 2022-23 और 2023-24 की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए थे या स्कूल की लापरवाही की वजह 2025 की परीक्षा में नहीं बैठ पाए, वे भी स्पेशल एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं.

हालांकि ऐसे छात्रों का भी सेंट-अप परीक्षा में पास होना जरूरी है. अधिक जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

All Photos Credit: PTI