CV vs Resume: सीवी से कैसे अलग है रिज्यूमे? जानें अंतर
By: Aajtak Education
09 March 2023
रिज्यूमे एक फ्रेंच शब्द है और इसमें लिखा होता है 'to sum-up'. इसलिए, यह 1-2 पेज का एक छोटा डॉक्यूमेंट है और इसमें केवल बुनियादी जानकारी और वर्क हिस्ट्री के बारे में बताया जाता है.
रिज्यूमे क्या है?
इस लैटिन शब्द का अर्थ है करिकुलम विटेजा (Curriculum Viteza) है. सीवी में शिक्षा और उपलब्धियों को विस्तार से बताया जाता है.
सीवी क्या है?
सीवी एक विस्तृत दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति की सभी व्यावसायिक उपलब्धियों की रूपरेखा तैयार करता है. वहीं रिज्यूमे एक व्यक्ति के पेशेवर जीवन की एक तस्वीर है जिसमें नौकरी के लिए जरूरी जानकारी शामिल होती है.
सीवी डिटेल्ड होता है जबकि रिज्यूमें कम शब्दों में या जरूरत के हिसाब से तैयार किया जाता है.
करिकुलम वीटा एक लैटिन शब्द है, जिसे शॉर्ट फॉर्म में सीवी कहा जाता है. वहीं रिज्यूमे शब्द फ्रांसीसी शब्द रिज्यूमे से आया है.
सीवी की तुलना में रिज्यूमे काफी छोटा होता है.
एक सीवी एकेडमिक प्वॉइंट्स पर जोर देता है, लेकिन रिज्यूमे में करिकुलम स्किल्स और नौकरी के लिए जरूरी नॉन-एकेडमिक डिटेल्स होती हैं.