Images, Pictures और Photos में क्या होता है फर्क, समझिए
By Aajtak.in
17, May, 2023
टेक्नोलॉजी की दुनिया में हम बेहद आगे बढ़ गए हैं लेकिन छोटी-छोटी कई चीजें ऐसी होती हैं, जिन पर हमारा ध्यान भी नहीं जाता.
तस्वीरों के लिए हम Images, Pictures और Photos लफ्ज़ों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन असल में ये इन सबका मतलब एक नहीं होता.
इन तीनों लफ्जों में फर्क होता है. Images, Pictures और Photos में फर्क होता है. आइए समझते हैं.
फोटोग्राफ कैमरा, डिजिटल कैमरा, या फोटोकॉपियर द्वारा लिया गया विजुअल है.
फोटो
किसी भी Visual Object को कंप्यूटर द्वारा मॉडिफाइड करना या फिर उसे बदल देना या कंप्यूटर का इस्तेमाल करके बनाई गई किसी भी काल्पनिक वस्तु को इमेज कहते हैं.
इमेज
पिक्चर को हिंदी में चित्र कहते हैं. कंप्यूटर में कोई ड्राइंग, पेंटिंग या कोई आर्टवर्क बनाते हैं, तो उसे पिक्चर कहते हैं.