NDA vs CDS: जानिए एनडीए और सीडीएस में क्या अंतर है?

By Aajtak.in

18 February 2023

इंडियन आर्मी, इंडियन एयरफोर्स और इंडियन नेवी में अफसर बनने के लिए देश में दो प्रमुख परीक्षाएं होती हैं- एक NDA और दूसरी CDS. जो साल में दो बार होती है.

NDA का पूरा नाम राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy) है और CDS का का पूरा नाम संयुक्त रक्षा सेवा (Combined Defence Services) है, CDS की परीक्षा UPSC कराती है.

एनडीए में परीक्षा देने की आयु 19 वर्ष है, जबकि सीडीएस में 19 से 25 साल है. दोनों परीक्षाएं अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार दे सकते हैं.

एनडीए की परीक्षा के लिए 12वीं जरूरी है, तो सीडीएस के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 

दोनों ही परीक्षाओं के लिए लिखित और इंटरव्यू होता है. 

NDA के जरिए एयरफोर्स और नेवी के लिए 12वीं क्लास में फिजिक्स और मैथ्स होना जरूरी है. लंबाई कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

छोटी उम्र में बड़ा सैन्य अधिकारी बनने के लिए CDS बेहतर विकल्प है.

एनडीए की पढ़ाई और ट्रेनिंग 4 से 5 साल होती है. सीडीएस की पढ़ाई और ट्रेनिंग 18 महीने से लेकर 74 महीने तक की होती है.

चयनित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के बाद नियुक्ति दी जाती है. इनकी ट्रेनिंग इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में होती है.