17 Feb 2023 By: Aajtak.in

ट्रेन के लाल और नीले डिब्बे में कौन ज्यादा सुरक्षित? जानें   

ICF VS LHB Coach

भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. ज्यादातर लोगों ने कभी न कभी ट्रेन से यात्रा जरूर की होगी. 

ICF VS LHB Coach

रेलवे स्टेशनों पर आपने लाल कोच और नीले कोच वाली ट्रेनें भी जरूर देखी होंगी, लेकिन क्या आपको इनमें फर्क पता है?

ICF VS LHB Coach

भारतीय ट्रेनों के नीले कोच को इंटीग्रल कोच (ICF)कहते हैं. ये पारंपरिक रेलवे कोच हैं जिनका डिजाइन आईसीएफ (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री), पेराम्बुर, चेन्नई, भारत द्वारा विकसित किया गया था. 

ICF VS LHB Coach

लाल रंग के कोच एलएचबी कोच होते हैं. इनको जर्मनी के लिंक-होफमैन-बुश द्वारा तैयार किया गया जाता था. हालांकि, अब इसका निर्माण भारत में ही किया जा रहा है. 

ICF VS LHB Coach

लाल रंग वाले कोच बनाने की शुरुआत 2000 में हुई. इसको जर्मनी की कम्पनी लिंक हाफमेन बुश द्वारा डिजाइन किया गया है. ये कोच रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में बनते हैं. 

ICF VS LHB Coach

दुर्घटना के दौरान आईसीएफ कोच के डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ जाते हैं क्योंकि इसमें डुअल बफर सिस्टम होता है. 

ICF VS LHB Coach

एलएचबी कोच दुर्घटना के दौरान एक दूसरे पर नहीं चढ़ते क्योंकि इसमें सेंटर बफर कॉलिंग सिस्टम लगा होता है. इससे जान माल की कम हानि होती है.

ICF VS LHB

आईसीएफ कोच स्टील से बना हुआ होता है, इसलिए इसका वजन ज्यादा होता है. वहीं, एलएचबी कोच स्टेनलेस स्टील से बने हुए होते हैं, इसलिए हल्के होते हैं. इसका वजन आईसीएफ के मुकाबले 10 फीसदी कम होता है.