फ्लाइट में कौनसी सीट होती है सबसे सेफ? जहां होता है सबसे कम खतरा

30 Dec 2024

हाल ही में प्लेन एक्सीडेंट की घटनाएं हुई हैं, जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर प्लेन की यात्रा कितनी सुरक्षित है?

Credit: Meta AI

प्लेन यात्रा की सेफ्टी तो चर्चा का विषय है, लेकिन ये कई रिपोर्ट्स में सामने आ चुका है कि प्लेन की सबसे सेफ सीट कौनसी है?

Credit: Meta AI

सेफ सीट के बारे में बताने से पहले आपको बताते हैं कि साउथ कोरिया के प्लेन एक्सीडेंट में जो दो लोग बचे थे, वो प्लेन के पीछे की सीटों पर बैठे थे.

Credit: Meta AI

अब जानते हैं कि आखिर प्लेन में सबसे सेफ सीट कौनसी है? कई रिपोर्ट में भी ये सामने आया है कि आगे के मुकाबले पीछे की सीट ज्यादा सेफ होती हैं. 

Credit: Meta AI

अमेरिका के  'Aviation Disaster Law' ने कई सालों के प्लेन एक्सीडेंट पर रिसर्च करने के बाद पाया कि सबसे पीछे की सीटें ज्यादा सिक्योर होती हैं. 

Credit: Meta AI

रिपोर्ट के अनुसार, पीछे वाले लोगों के 40 फीसदी बचने के चांस ज्यादा होते हैं. वहीं, मिडिल वाली सीट को सबसे कम सेफ माना जाता है.

Credit: Meta AI

ऐसा माना गया है कि सबसे आगे की सीट में 49 फीसदी, मिडिल वाली सीटों में 59 फीसदी चांस बचने के होते हैं.

Credit: Meta AI

इसके अलावा सबसे पीछे वाली सीटों में 69 फीसदी बचने के चांस होते हैं.

Credit: Meta AI