20 Oct 2024
जब भी कहीं आग लगती है तो हर कोई पानी से आग बुझाने की कोशिश करते हैं. लेकिन, कुछ आग में पानी फायर को बढ़ा देता है.
Credit: AP
ऐसे में अगर घर में या कहीं और इस तरह की आग लग जाती है तो आप पानी डालने से बचें. तो जानते हैं वो कौनसी आग है?
Credit: AP
अगर कहीं इलेक्ट्रिकल फायर लगती है तो उसमें पानी नहीं डालना चाहिए. यानी अगर बिजली के तारों में आग लग जाए तो उसमें पानी नहीं डालना चाहिए.
Credit: Pixabay
इसके अलावा अगर कहीं क्लास-B फायर लगती है तो उसमें कभी भी पानी नहीं डालना चाहिए.
Credit: Pixabay
ऐसा करने से पानी से आग नहीं बुझेगी, बल्कि इससे आग बढ़ और जाएगी. इससे आग की फ्लैम्स धमाके की तरह काफी स्पीड से बढ़ जाती है.
Credit: Pixabay
क्लास-बी आग का मतलब है, जो आग तेल, पेंट, गैसोलीन आग में लगती है. ऐसी आग में लौ लंबे समय तक रहती है.
Credit: Pixabay
इसके साथ ही ग्रीस आदि में भी जो आग लगती है, उसमें भी पानी डालने से बचना चाहिए.
Credit: PTI
इस स्थिति में मिट्टी या अग्निशमन यंत्र के जरिए आग को बुझाने की कोशिश करना चाहिए, ताकि आग पर जल्दी काबू पाया जा सके.
Credit: PTI