घर में इस चीज में लग जाए आग तो ना डालें पानी... वरना करेगा 'पेट्रोल का काम!

20 Oct 2024

जब भी कहीं आग लगती है तो हर कोई पानी से आग बुझाने की कोशिश करते हैं. लेकिन, कुछ आग में पानी फायर को बढ़ा देता है. 

Credit: AP

ऐसे में अगर घर में या कहीं और इस तरह की आग लग जाती है तो आप पानी डालने से बचें. तो जानते हैं वो कौनसी आग है?

Credit: AP

अगर कहीं इलेक्ट्रिकल फायर लगती है तो उसमें पानी नहीं डालना चाहिए. यानी अगर बिजली के तारों में आग लग जाए तो उसमें पानी नहीं डालना चाहिए.

Credit: Pixabay

इसके अलावा अगर कहीं क्लास-B फायर लगती है तो उसमें कभी भी पानी नहीं डालना चाहिए. 

Credit: Pixabay

ऐसा करने से पानी से आग नहीं बुझेगी, बल्कि इससे आग बढ़ और जाएगी. इससे आग की फ्लैम्स धमाके की तरह काफी स्पीड से बढ़ जाती है. 

Credit: Pixabay

क्लास-बी आग का मतलब है, जो आग तेल, पेंट, गैसोलीन आग में लगती है. ऐसी आग में लौ लंबे समय तक रहती है. 

Credit: Pixabay

इसके साथ ही ग्रीस आदि में भी जो आग लगती है, उसमें  भी पानी डालने से बचना चाहिए.

Credit: PTI

इस स्थिति में मिट्टी या अग्निशमन यंत्र के जरिए आग को बुझाने की कोशिश करना चाहिए, ताकि आग पर जल्दी काबू पाया जा सके. 

Credit: PTI