हरी, ऑरेंज, काली कोल्ड ड्रिंक की एक बोतल में कितनी चम्मच शुगर है? 

14 Feb 2025

Credit: Freepik

जब भी कहीं पार्टी और दावत की बात होती है तो ऑप्शन में कोल्ड ड्रिंक जरूर होती है.

Credit: Credit name

कोल्ड ड्रिंक का स्वाद काफी लोगों को पसंद होता है. इस वजह से कई लोग इसे पीने के एडिक्ट हो जाते हैं.

Credit: Credit name

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी एक ग्लास कोल्ड ड्रिंक में कितनी शुगर होती है? तो चलिए जानते हैं.

Credit: Credit name

रेवंत हिमात्सिंगका ( Food Pharmer and Health & nutrition influencer) ने लोगों को अवेयर करने के लिए एक शुगर बोर्ड चार्ट तैयार किया है.  जिसमें अलग-अलग रंग के कोल्ड ड्रिंक में शुगर की मात्रा बताई गई है.

Credit: Credit name

रेवंत हिमात्सिंगका  के अनुसार, एक भूरी कोल ड्रिंक की बोतल में 8 चम्मच चीनी होती है. अगर आप एक बोतल ब्लैक कोल्ड ड्रिंक पीते हैं तो उसमें 8 चम्मच चीनी होती है. 

Credit: Credit name

वहीं, अगर आप कोई हरी कोल्ड ड्रिंक पीते हैं तो उसमें 8.5 चम्मच चीनी होती है.अगर आपको ऑरेंज कोल्ड ड्रिंक पीना पसंद है तो आप 10 चम्मच शुगर ले रहे हैं.

Credit: Credit name

अगर आप एक कोल्ड ड्रिंक की कैन पीते हैं तो उसमें 8 चम्मच चीनी होती है. यलो बोटल वाले कोल्ड डिंक में 9 चम्मच शुगर होती है.

Credit: Credit name