04 Apr 2025
Credit: META
सफर में ट्रैवलिंग करते वक्त आपने पानी की बोतल जरूर खरीदी होगी.
लेकिन, क्या आपने कभी पानी की बोतल पर बनी लाइनों को पर ध्यान दिया है.
आप किसी भी कंपनी की बोतल लेंगे तो उसपर ये लाइन बने ही होंगे. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि पानी पर लाइन क्यों बनी होती हैं.
बोतल की सेफ्टी की वजह से पानी की बोतलों पर ये लाइन बने होते हैं. पानी की बोतलों पर लाइनें पानी को मजबूती देने का काम करते हैं.
सबसे पहले ये जान लें कि जिन बोतलों का इस्तेमाल मिनरल वॉटर के लिए किया जाता है, वे काफी सॉफ्ट होती हैं.
इसलिए, जब उस बोतल में पानी रखते वक्त वे पिचकने लगती है और अगर बोतलों में ये प्लास्टिक की लाइनें न बनी हो तो बोतल डैमेज हो जाएगी.
इसके साथ ही पानी की बोतलों पर ये लाइनें ग्रि के लिए बनाई जाती है, जाकि जब हम इसे पकड़े तो ये हाख से न छूटे.