23 Feb 2023 By: Aajtak.in

नए कपड़े के साथ अलग से क्यों मिलता है सैंपल? जान लीजिए वजह 

Heading 3

अगर रेडीमेड ड्रेस के बजाए सिलवाकर कपड़े पहनना पसंद हो तो आपने यह जरूर देखा होगा. 

सिलवाने के लिए जब हम कपड़े खरीदते हैं तो अक्सर हमें साथ में उसका छोटा सा सैंपल मिलता है. 

नया कपड़ा फट या खराब हो जाए तो सैंपल कपड़े को उस जगह सिल सकते हैं, अगर आप ऐसा सोच रहे तो यह बिलकुल गलत है. 

दरअसल, अलग-अलग कपड़ो के लिए अलग-अलग क्लीनिंग प्रोडक्ट बनाए गए हैं. सही क्लीनिंग प्रोडक्ट न इस्तेमाल करने पर कपड़ा खराब हो सकता है. 

अगर आप किसी भी क्लीनिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल अपने सभी कपड़े धुलने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपका कपड़ा जल्दी ही खराब हो सकता है. 

नए कपड़े को बचाना चाहते हैं तो इसके साथ मिला सैंपल बहुत जरूरी भूमिका निभाता है. नए कपड़े को धुलने से पहले सैंपल पर क्लीनिंग प्रोडक्ट यूज करके देखें. 

अगर सैंपल कपड़े पर क्लीनिंग प्रोडक्ट का कोई असर नहीं पड़ रहा है तो समझ जाएं कि आप अपना नया कपड़ा उस क्लीनिंग प्रोडक्ट में धो सकते हैं. 

अगर आपके क्लीनिंग प्रोडक्ट के कारण सैंपल कपड़ा खराब हो रहा है तो समझ जाइए कि इस फैब्रिक के लिए आपका क्लीनिंग प्रोडक्ट ठीक नहीं है.