हम अपनी रोज की जिंदगी में पेन का इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन क्या आपने ध्यान दिया है कि कई पेन ऐसे होते हैं जिनकी कैप पर एक छोटा होल या छेद बना होता है.
अगर आपने इस चीज पर ध्यान दिया है तो क्या आप बता सकते हैं कि ऐसा क्यों होता है?
कई लोगों का मानना है कि पेन के कैप पर बने छेद का लेना-देना पेन की स्याही या उसके फ्लो को बनाए रखने के लिए प्रेशर से है.
ऐसा नहीं है. बच्चे भी कई बार गलती से पेन के कैप को निगल सकते हैं. इससे कैप पर छेद बनाने का आइडिया आया.
पेन के कैप पर बने छेद का मकसद होता है दम घुटने से बचाना. कोई गलती से निगल ले तो गला चोक/बंद न हो, सांस चलती रहे.
अगर कोई कभी गलती से पेन के कैप को निगल ले तो कैप पर बने छेद से जान जाने का खतरा थोड़ा कम हो जाता है.