bank po 22ITG 1744264749628

बैंक की नौकरी चाहिए? जानिए 12वीं के बाद कैसे मिलेगी

AT SVG latest 1

10 April 2025

bank jobs 2ITG 1744264748159

कुछ सरकारी बैंकों में चपरासी (Peon), सफाई कर्मचारी, या सहायक जैसे पदों के लिए भर्तियां निकलती हैं. इनके लिए ग्रेजुएशन जरूरी नहीं होती. इनकी भर्ती लिखित परीक्षा या मेरिट लिस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होती है.

10वीं-12वीं पास के लिए

govt job prepartion tipsITG 1744264762387

12वीं के बाद बैंक में ज्यादातर सरकारी नौकरियां (जैसे क्लर्क, PO) के लिए ग्रेजुएशन (स्नातक) की डिग्री जरूरी होती है. इसलिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करें.

ग्रेजुएट्स के लिए

bank po 5ITG 1744264753819

भारत में सरकारी बैंकों में नौकरी के लिए अलग-अलग पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. IBPS हर साल विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है.

सरकारी बैंक में नौकरी

sbi jobs news 1547012581 1594731308 749x421ITG 1744264758154

जैसे IBPS Clerk, IBPS PO, IBPS SO, IBPS RRB आदि. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में क्लर्क, पीओ और एसओ पदों पर भर्ती निकाली जाती हैं.

govt job prepartion tips 3ITG 1744264760964

ग्रेजुएट्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों की नियुक्ति तीन चरणों- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर होती है.

bank po 2ITG 1744264755198

SSC के जरिए भी कुछ बैंकिंग से जुड़े पदों (डेटा एंट्री ऑपरेटर आदि) पर भर्ती हो सकती है. इसके अलावा रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) या अन्य PSU में बैंकिंग से मिलते-जुलते पद मिल सकते हैं.

अन्य सरकारी परीक्षाएं

bank 8ITG 1744264751027

अगर आप किसी बैंक में निचले स्तर (Peon/Clerk) पर नौकरी शुरू करते हैं, तो अनुभव और आंतरिक परीक्षाओं के आधार पर प्रमोशन पाकर ऊंचे पद (जैसे ऑफिसर) तक पहुंच सकते हैं.

प्रमोशन के जरिए

bank 7ITG 1744264752430

बैंकिंग नौकरियों के लिए लिखित परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है. इसके लिए आपको रिजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर नॉलेज जैसे विषयों पर ध्यान देना होगा.

परीक्षाओं की तैयारी

cat exam 4ITG 1744264927911

बैंकिंग परीक्षाओं में करंट अफेयर्स और बैंकिंग से जुड़े सवाल आते हैं. अखबार पढ़ें और मासिक मैगजीन का सहारा लें.

करेंट अफेयर्स

cat exam 3ITG 1744264922718

जरूरत पड़ने पर कोचिंग जॉइन करें या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

कोचिंग या ऑनलाइन तैयारी

बैंकिंग नौकरियों में कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान (MS Office, इंटरनेट) और टाइपिंग स्पीड (हिंदी/अंग्रेजी) जरूरी होती है. इसके लिए आप कोर्स कर सकते हैं.

जरूरी स्किल्स