1st अटेंप्ट में पास करना है UPSC प्रीलिम्स? समझें एग्जाम पैटर्न

26 Jan 2025

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 प्रारंभिक परीक्षा के आवेदन शुरू हो चुके हैं, जो 11 फरवरी तक चलेंगे.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम 25 मई 2025 को आयोजित किया जाएगा. प्रीलिम्स में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार मेन्स एग्जाम में बैठ सकेंगे.

 हालांकि यह केवल क्‍वालिफाइंग एग्‍जाम है और इसके स्‍कोर फाइनल सेलेक्‍शन के लिए जोड़े नहीं जाते हैं.

इस भर्ती अभियान के माध्यम से करीब 979 रिक्तियों को भरा जाएगा. इनमें 38 पद दिव्यांग (PwBD)उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. अगर पहली बार में प्रीलिम्स क्वालीफाई करना है तो एग्जाम पैटर्न समझ लें.

प्रीलिम्‍स एग्‍जाम में 2 पेपर होंगे जो दोनो ही ऑब्‍जेक्टिव टाइप होंगे. दोनों पेपर एक ही दिन होते हैं.

पेपर 1 जनरल स्‍टडीज़ I होगा जिसमें 100 मल्टीपल चॉइस बेस्ड सवाल (कुल 200 अंक) होंगे. इसके लिए 2 घंटे का समय होगा और 0.66 नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी.

पेपर 2 जनरल स्‍टडीज़ II हो‍गा जिसमें 80 सवाल (कुल 200 अंक) होंगे. पेपर 2 के लिए भी 2 घंटे का समय होगा और 0.83 नेगेटिव मार्किंग भी लागू रहेगी.

उम्‍मीदवारों को पेपर 2 में कम से कम 33% मार्क्‍स स्‍कोर करने जरूरी होते हैं जबकि कट-ऑफ पेपर 1 के स्‍कोर से तय होता है.

प्रीलिम्‍स में क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवारों मेन्‍स परीक्षा के लिए DAF (डिटेल्‍ड एप्लीकेशन फॉर्म) भरना होगा. इसकी जानकारी एग्जाम से कुछ दिन पहले दे दी जाएगी.