6 Sept 2024
Credit: Meta AI
डॉक्टर का पर्चा पढ़ना और समझना हमारी सेहत के लिए बेहद जरूरी है. ये हमें सही दवा, सही मात्रा में और सही समय पर लेने में मदद करता है.
Credit: Meta AI
एम्स में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ युद्धवीर सिंह कहते हैं कि डॉक्टर अक्सर अपने प्रिस्क्रिप्शन में कौन-सी दवा कब खानी है, उसके लिए गोला तक बना देते हैं.
Credit: Meta AI
कई बार हम लोगों को मरीजों को हिंदी में सुबह दोपहर और शाम आदि लिखकर बताना होता है. लेकिन कई बार व्यस्तता के चलते सही से समझाना मुश्किल होती है.
Credit: Meta AI
डॉक्टर युद्धवीर कहते हैं कि OD, BD, TDS, SOS, HS और STAD जैसे साइन तो हरेक व्यक्ति को पता होने चाहिए.
Credit: Meta AI
डॉक्टर के प्रिस्किपशन पर लिखे साइन के बारे में उन्होंने कई बातें बताई जो इस प्रक्रार हैं.
Credit: Meta AI
Rx: डॉक्टर के पर्चे में सबसे पहले Rx लिखा जाता है, यानी ये ले लीजिए.
Credit: Meta AI
OD: यह बताता है कि आपको यह दवा "दिन में एक बार" लेनी है.
Credit: Meta AI
BD: यह बताता है कि आपको यह दवा "दिन में दो बार" लेनी है.
Credit: Meta AI
TDS: यह बताता है कि आपको यह दवा "दिन में तीन बार" लेनी है.
Credit: Meta AI
SOS: इसका मतलब है "जरूरत पड़ने पर". यह एक आपातकालीन दवा है जिसे केवल तभी लेना चाहिए जब हालात खराब हो.
Credit: Meta AI
HS: इसका मतलब है "सोते समय". यह बताता है कि आपको यह दवा सोने से पहले लेनी है.
Credit: Meta AI
STAD: इसका मतलब है "तत्काल". यह बताता है कि यह दवा तुरंत लेनी चाहिए.
Credit: Meta AI
QD: इसका मतलब है "प्रतिदिन". यह बताता है कि आपको यह दवा हर दिन लेनी है.
Credit: Meta AI
QID: इसका मतलब है आपको यह दवा "दिन में चार बार" लेनी है.
Credit: Meta AI