16 Sep 2024
aajtak.in
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद फिर यूएस का गन कल्चर चर्चा में है.
Credit: AP
बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप पर अटैक में एके-47 जैसी बंदूक का इस्तेमाल किया गया है. तो जानते हैं वहां बंदूक खरीदना कितना आसान है?
Credit: AP
बता दें कि अमेरिका में बंदूक खरीदना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है. आप दुकान पर जाकर एक नॉर्मल वेरिफिकेशन के बाद गन खरीद सकते हैं.
Credit: Getty
लेकिन, अगर एके-47 जैसी ऑटोमैटिक गन या मशीन गन की बात करें तो इन्हें लेकर कानून सख्त है. लेकिन, ये अमेरिका में गैर-कानूनी नहीं है.
Credit: Pixabay
अमेरिका के करीब आधे स्टेट में ऑटोमैटिक गन या मशीन गन खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको दुकान पर ये प्रूव करना होगा कि आप प्रोहिबिटेट पर्सन नहीं है.
Credit: Reuters
प्रोहिबिटेट पर्सन का मतलब है कि उस शख्स पर कोई संगीन केस तो नहीं है और ट्रैक रिकॉर्ड खराब तो नहीं है.
Credit: Pixabay
इसके बाद स्टेट के नियमों के हिसाब से अमेरिका में एके-47 जैसी बंदूक खरीदी जा सकती है.
Credit: AP
अगर रेट की बात करें तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के हिसाब ये करीब 800 डॉलर में मिल जाती है यानी करीब 67 हजार रुपये.
Credit: Pixabay
बता दें कि 2022 तक अमेरिका में 45 फीसदी लोगों के पास बंदूक थीं और इसमें इजाफा होना संभव है.
Credit: Pixabay