06 Nov 2024
अमेरिका को जल्द ही नया राष्ट्रपति मिलने वाला है. नए राष्ट्रपति की चर्चा के बीच उनका घर व्हाइट हाउस भी खबरों में है.
Credit: Getty
क्या आप जानते हैं जहां अमेरिका के राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ रहते हैं, उस बिल्डिंग को नाम पहले व्हाइट हाउस नहीं था.
Credit: AFP
इससे पहले इसका नाम प्रेसिडेंट पैलेस, प्रेसिडेंट हाउस और एग्जीक्यूटिव मेंशन था. लेकिन, 1901 में राष्ट्रपति Theodore Roosevelt ने इसका नाम व्हाइट हाउस रख दिया.
Credit: Getty
व्हाइट हाउस इतना भव्य है कि इसमें 132 कमरें, 35 बाथरूम हैं और ये 6 मंजिला इमारत है. इसके अलावा इसमें 412 गेट, 147 खिड़कियां, 28 फायर प्लेस, 8 सीढ़ियां और 3 लिफ्ट हैं.
Credit: AFP
व्हाइट हाउस का किचन इतना बड़ा है कि इसमें एक साथ 140 मेहमानों को खाना सर्व किया जा सकता है.
Credit: AFP
व्हाइट हाउस अपने कलर के लिए जाना जाता है. क्या आप जानते हैं इस पर कलर करने के लिए 570 गैलन कलर की आवश्यकता होती है.
Credit: Getty
इसके तीन अहम हिस्से हैं, जिसमें ईस्ट विंग, वेस्ट विंग और एग्जीक्यूटिव रेसिडेंस है. 6 मंजिलों को अलग-अलग लोगों के लिए बांटा गया है.
Credit: AFP
दो फ्लोर के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर बिल्डिंग स्टाफ काम करता है, एक फ्लोर इवेंट और रिसेप्शन के लिए रिजर्व्ड रहता है.
Credit: AFP
इसके अलावा दो फ्लोर में राष्ट्रपति और उनकी फैमिली रहती है. इनमें ब्लू रूम, रेड रूम, ग्रीन रूम जैसे कमरे हैं.
Credit: Getty