132 कमरे, 35 बाथरूम... अंदर से ऐसा है व्हाइट हाउस, पहले था ये नाम!

06 Nov 2024

अमेरिका को जल्द ही नया राष्ट्रपति मिलने वाला है. नए राष्ट्रपति की चर्चा के बीच उनका घर व्हाइट हाउस भी खबरों में है. 

Credit: Getty

क्या आप जानते हैं जहां अमेरिका के राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ रहते हैं, उस बिल्डिंग को नाम पहले व्हाइट हाउस नहीं था. 

Credit: AFP

इससे पहले इसका नाम प्रेसिडेंट पैलेस, प्रेसिडेंट हाउस और एग्जीक्यूटिव मेंशन था. लेकिन, 1901 में राष्ट्रपति Theodore Roosevelt ने इसका नाम व्हाइट हाउस रख दिया. 

Credit: Getty

व्हाइट हाउस इतना भव्य है कि इसमें 132 कमरें, 35 बाथरूम हैं और ये 6 मंजिला इमारत है. इसके अलावा इसमें 412 गेट, 147 खिड़कियां, 28 फायर प्लेस, 8 सीढ़ियां और 3 लिफ्ट हैं. 

Credit: AFP

व्हाइट हाउस का किचन इतना बड़ा है कि इसमें एक साथ 140 मेहमानों को खाना सर्व किया जा सकता है. 

Credit: AFP

व्हाइट हाउस अपने कलर के लिए जाना जाता है. क्या आप जानते हैं इस पर कलर करने के लिए 570 गैलन कलर की आवश्यकता होती है. 

Credit: Getty

इसके तीन अहम हिस्से हैं, जिसमें ईस्ट विंग, वेस्ट विंग और एग्जीक्यूटिव रेसिडेंस है. 6 मंजिलों को अलग-अलग लोगों के लिए बांटा गया है. 

Credit: AFP

दो फ्लोर के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर बिल्डिंग स्टाफ काम करता है, एक फ्लोर इवेंट और रिसेप्शन के लिए रिजर्व्ड रहता है.

Credit: AFP

इसके अलावा दो फ्लोर में राष्ट्रपति और उनकी फैमिली रहती है. इनमें ब्लू रूम, रेड रूम, ग्रीन रूम जैसे कमरे हैं.

Credit: Getty