क्या होता है उस काले बैग में, जो राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के साथ रहेगा ? 

07 Nov 2024

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद जल्द ही डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक काला बैग रहेगा, जो हमेशा उनके साथ चलेगा. ऐसे में जानते हैं आखिर इस काले बैग में क्या होता है?

Credit: AP

राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति के पास एक काले रंग का बैग होता है. इसमें देश की सुरक्षा से जुड़ी कुछ चीजें होती है. (AI Represent Photo)

Credit: Meta AI

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में व्हाइट हाउस मिलिट्री ऑफिस में पूर्व डायरेक्टर बिल गुले के आधार पर बताया गया है कि ये न्यूक्लियर पावर से जुड़ा बैग होता है. (AI Represent Photo)

Credit: Meta AI

उन्होंने बताया कि इस बैग में रेड बटन जैसा कुछ नहीं होता है. इसमें एक ब्लैक बुक होती है, जिसमें लाल इंक से न्यूक्लियर अटैक से जुड़ी कुछ बातें लिखी होती हैं. (AI Represent Photo)

Credit: Meta AI

इसके अलावा इसमें एक और काली किताब होती है, जिसमें राष्ट्रपति को सिक्योर करने या छुपाने के लिए कुछ साइट्स की जानकारी होती है. 

Credit: Getty Images

साथ ही इसमें 10 पेज का एक डॉक्यूमेंट होता है, जिसमें इमरजेंस ब्रॉडकास्ट सिस्टम को ऑपरेट करने का तरीका लिखा होता है. इसके अलावा कुछ कोड के साथ इंकेक्स कार्ड होता है. 

Credit: Getty Images

इसे फुटबॉल के नाम से जाना जाता है, लेकिन इसका असली नाम प्रेसिडेंशियल इमरजेंसी सैचेल होता है, जिसमें न्यूक्लियर फुटबॉल कहा जाता है. ये सिक्योरिटी साथ लेकर चलती है. इसमें कभी-कभी सुरक्षा उपकरण का एक एंटीना भी दिखाई देता है.