बोर्ड परीक्षाओं के दौरान कतई न करें ये गलतियां

By Aajtak Education

February 26, 2023

CBSE, CISCE समेत लगभग सभी स्‍टेट बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. 10वीं-12वीं के बच्‍चे अब अपना पूरा ध्‍यान केवल पढ़ाई पर लगाए हुए हैं.

ऐसे समय में एक्‍सपर्ट्स के सुझाए कुछ टिप्‍स स्‍टूडेंट्स के काम आ सकते हैं जिससे परीक्षाओं के दौरान तैयारी और बेहतर हो सके.

सबसे पहले तो अब कोई भी नया टॉपिक पढ़ना शुरू न करें. केवल वही रिवाइज़ करें जो आपने अभी तक पढ़ा है. 

एग्‍जाम से पहले दिमाग को रिलेक्‍स करना भी जरूरी है. पढ़ाई के हर एक घंटे के बाद ब्रेक जरूर लें. 

फिजिकली एक्टिव रहें. लगातार पढ़ते रहने की गलती न करें. घर के अंदर ही एक्‍सरसाइज़ कर सकते हैं. 

किसी और का टाइम टेबल फॉलो न करें. अपनी क्षमता और समय के अनुसार ही पढ़ाई करें.

सैंपल पेपर्स सॉल्‍व करें. एग्‍जाम के तय फॉर्मेट में ही निर्धारित समय में पेपर सॉल्‍व करें.