aajtak.in
सोते वक्त इंसान को अलग-अलग सपने आते हैं. कई सपने याद रह जाते हैं तो कई सपने सोकर उठते ही आपके दिमाग से गायब हो जाते हैं.
वहीं, कई बार ऐसा होता है कि सोते हुए ऐसा सपना देखते हैं कि आपको ये महसूस होता है कि आप चाह कर भी अपने हाथ-पैर नहीं हिला पाते हैं.
Credit: Getty Images
इस दौरान आप चाह कर भी कुछ बोल नहीं पाते हैं. इस स्थिति को स्लीप पैरालिसिस कहा जाता है. आइए जानते हैं इसका मतलब.
Credit: Getty Images
द माइंड जर्नल के मुताबिक, स्लीप पैरालिसिस वाले सपने ये संकेत देते हैं कि लाइफ में आप किसी ऐसी स्थिति में हैं जहां प्रगति करने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं.
Credit: Getty Images
आप प्रगति इसलिए नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि कोई न कोई चीज आपको पीछे खींच रही है या रोके हुए है.
Credit: Getty Images
जब लाइफ में ऐसी स्थिति होती है तब ही किसी व्यक्ति को स्लीप पैरालिसिस वाले सपने आते हैं.
Credit: Getty Images