दुबई के बुर्ज खलीफा में कितने का है फ्लैट? इससे महंगा तो गुरुग्राम में है

05 Jan 2025

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा इंजीनियरिंग का एक आश्चर्यजनक उदाहरण है. बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 2716.5 फीट यानी 828 मीटर है, जोकि एफिल टावर से भी तीन गुना ऊंची है.

Photo Credit: FB @Burj Khalifa By Emaar

बुर्ज खलीफा में कुल 163 फ्लोर हैं, जिसमें 58 लिफ्ट और 2957 पार्किंग स्पेस, 304 होटल, 37 ऑफिस फ्लोर और 900 अपार्टमेंट हैं.

Photo Credit: FB @Burj Khalifa By Emaar

लेवल 8 तक, और लेवल 38-39 में अरमानी होटल दुबई है, लेवल 9 से 16 में शानदार एक और दो बेडरूम वाले अरमानी रेजिडेंट हैं.

Photo Credit: FB @Burj Khalifa By Emaar

लेवल 45 से 108 पर एक, दो, तीन और चार बेडरूम वाले प्राइवेट अल्ट्रा-लग्जरी अपार्टमेंट हैं. आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि गुरुग्राम में बुर्ज खलीफा से भी महंगे फ्लैट बनने जा रहे हैं.

Photo Credit: FB @Burj Khalifa By Emaar

दुबई की एक हाउसिंग वेबसाइट के मुताबिक, बुर्ज खलीफा में 1 BHK फ्लैट की कीमत AED 1,600,00 (करीब ₹3.73 करोड़) है, 2 BHK AED 2,500,000 (करीब ₹5.83 करोड़), 3 BHK AED 6,000,000 (करीब ₹14 करोड़) है.

Photo Credit: FB @Burj Khalifa By Emaar

वहीं भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) जल्द ही गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर अपना सुपर-लग्जरी प्रोजेक्ट 'DLF The Dahlias' लॉन्च करने जा रही है.

Photo Credit: dlfproperties.org.in

डीएलएफ द डहलियास सेक्टर 54 गोल्फ कोर्स रोड गुरुग्राम प्रोजेक्ट 17 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा और इसमें 29 मंजिला टावर शामिल होंगे, जिनमें 400 सुपर-लग्जरी रेजिडेंस होंगे.

Photo Credit: dlfproperties.org.in

द डहेलियाज में सुपर-लग्जरी रेजिडेंस की शुरुआती कीमत 80,000 रुपए प्रति वर्ग फुट होगी. प्रॉपइक्विटी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट में एक अपार्टमेंट की औसत कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये होगी.

Photo Credit: dlfproperties.org.in

हालांकि, बुर्ज खलीफा में दुनिया के सबसे बेहतरीन और इंटरनेशनल लेवल की सुविधाओं से लैस घर भी हैं. बुर्ज खलीफा में 21,000 वर्ग फीट में फैला सबसे बड़ा पेंटहाउस है जिसकी कीमत लगभग AED 102,000,000 (करीब 2 अरब रुपये) है.

Photo Credit: FB @Burj Khalifa By Emaar