27 Mar 2025
दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद को बेटी हुई है, उन्होंने अपनी बेटी का नाम हिंद बिंत हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम रखा है.
Credit: Reuters
क्राउन प्रिंस ने इस खुशखबरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, और उन्होंने लिखा कि "या अल्लाह, उसे अपने प्यार से भरा दिल और ऐसी जुबान दीजिए, जो आपको अपने हर नेक कामों में याद रखे.
Credit: Instagram
उन्होंने यह भी लिखा कि या अल्लाह उसपर अपने रहमत की साया (छाव) बनाए रखिएगा.
Credit: Reuters
इस बीच आइए आपको बताते हैं कि 'हिंद' का मतलब क्या होता है.
Credit: Reuters
हिंद नाम का ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भाषाई महत्व है, खास तौर पर अरबी-भाषी और इस्लामी परंपराओं में.
Credit: AFP
इसका इस्तेमाल सदियों से किया जाता रहा है और इसके कई अर्थ हैं, जैसे ताकत, प्रचुरता और विरासत.
Credit: Reuters
हिंद का अर्थ बहुतायत भी हो सकता है. ऐसा कहा जाता है कि यह प्राचीन अरबी शब्द हिंट से निकला है, जिसका अर्थ है धन या आशीर्वाद.
Credit: AFP
इसके अलावा बेटी का नाम शेख हमदान की मां, शेखा हिंद बिंत मकतूम बिन जुमा अल मकतूम के नाम से मिलता-जुलता है.
Credit: Reuters
शेख हमदान की चौथी संतान, हिंद नाम भी उनके अन्य बच्चों के नामकरण पैटर्न जैसा ही है.
Credit: Reuters
उनके पहले जन्मे बच्चों का नाम राशिद और शेखा है. लड़के के नाम राशिद का अर्थ है सही मार्गदर्शन, या सच्चा विश्वास होना. अल राशिद भी अल्लाह के 99 नामों में से एक है.
Credit: Reuters
इसके अलावा हिंदुस्तान देश का नाम भी हिंद से जुड़ा हुआ है. "हिंद" शब्द का मतलब है "भारत" या "भारतीय" और यह फारसी भाषा से आया है.
Credit: Pixabay
यह शब्द सिंधु नदी और उसके पास के इलाके से जुड़ा हुआ है और यहीं से "हिंदुस्तान" शब्द भी बना है.
Credit: Pixabay