3 Jul 2024
Photo Credit- Pixabay
भारत से दुबई जाने वाले टूरिस्ट वहां से सोना खरीदना पसंद करते हैं.
अगर कोई जानकार भी वहां जाता है तो उससे गोल्ड खरीदने के लिए कहा जाता है.
मगर सवाल है कि आखिर वहां कितना सस्ता सोना मिलता है और वहां भारत से कितना सस्ता मिलता है.
अगर आज (3 जुलाई) की रेट देखें तो दुबई में सोने के भाव 24 कैरेट सोने के भाव 282.75 AED है.
भारतीय करेंसी के हिसाब से ये रेट 6,430 रुपये प्रति ग्राम है. यानी यहां एक तौला सोना 64300 रुपये में मिल जाएगा.
इसके अलावा 22 कैरेट के रेट AED 261.75 हैं यानी 5952 रुपये प्रति ग्राम. ये सोना आप 59520 रुपये में एक तौला खरीद सकते हैं.
भारतीय रेट से तुलना करें तो ये काफी कम है. भारतीय रेट से तुलना करें तो ये काफी कम है और अगर 10 ग्राम सोना भी खरीदते हैं तो अच्छी खासी बचत कर सकते हैं.
आज भारत में 24 कैरेट सोने के भाव 7253 रुपये प्रति ग्राम है और एक तौले के 72530 रुपये है.
वहीं, भारत में 22 कैरेट सोने के भाव 6650 रुपये प्रति ग्राम है और एक तौले के 66500 रुपये है.
इसका मतलब है कि वहां सोने के रेट भारत से करीब साढ़े 6 हजार कम है. हालांकि, वहां से सोना लाने की एक लिमिट है.
ऐसे में आप वहां 10 ग्राम की चेन करीब 60 हजार (मेकिंग चार्ज अलग) में खरीद सकते हैं.