दुबई में गलत रोड क्रॉसिंग का है इतना चालान, जितने में आ जाएंगे कई आईफोन

19 Dec 2024

क्या आप जानते हैं दुबई में गलत जगह से सड़क पार करना भी बड़ा अपराध है. 

Credit: AP

अगर कोई तय जगह से सड़क क्रॉस नहीं करता है तो उस पर काफी ज्यादा जुर्माना लगाया जाता है. 

Credit: AP

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दुबई में गलत जगह से सड़क क्रॉस पर Dh400 का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है. 

Credit: Pixabay

अगर भारत के हिसाब से देखें तो गलत तरीके से सड़क पार करने पर 9200 रुपये का चालान कट सकता है. 

Credit: Pixabay

वहीं, अगर गलत तरीके से सड़क पार करने के दौरान एक्सीडेंट हो जाता है तो 10 हजार दिरहम (करीब 2 लाख रुपये) तक का चालान कट सकता है. 

Credit: Pixabay

इसके अलावा अगर कोई 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड लिमिट वाली सड़क पर ऐसा करता है तो चालान ज्यादा का कट सकता है. 

Credit: Pixabay

उनपर 10 हजार दिरहम (2 लाख रुपये) का चालान और तीन महीने की जेल की सजा सुनाई जा सकती है. 

Credit: Pixabay

ऐसे में अगर आप दुबई घूमने जाते हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें, वर्ना आपको मुश्किल हो सकती है.

Credit: Pixabay