By: Aajtak Education
DUSU चुनाव के नतीजे आज 23 सितंबर 2023 जारी कर दिए गए हैं. वोटों की गिनती के 26 राउंड के बाद ABVP ने अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव की तीन सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि NSUI ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की.
Photo Credit: Instagram
डूसू चुनाव में छात्रों ने तुषार डेढा को अपना अध्यक्ष चुना है. उन्होंने NSUI प्रत्याशी हितेश गुलिया, AISA प्रत्याशी आयशा अहमद खान और SFI प्रत्याक्षी आरिफ सिद्दीकी को हराया है. आइए जानते हैं कौन हैं तुषार डेढा.
Photo Credit: Instagram
तुषार नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के घोंडा के रहने वाले हैं. उन्होने सत्यवती कॉलेज से बीए की पढ़ाई की और फिलहाल बुद्धिस्ट कॉलेज से एमए कर रहे हैं.
Photo Credit: Instagram
25 साल के तुषार पिछले 8 साल से ABVP के साथ एक कार्यकर्ता के तौर पर जुड़े हुए हैं. तुषार ने इन सालों में पार्टी में विभिन्न पदों को संभाला है.
Photo Credit: Instagram
वो साल 2016-17 में ABVP के सेंट्रल कांउसलर भी रहे हैं. वो बताते हैं कि उन्होने कुछ साल पहले भी इस पद के लिए तैयारी की थी मगर पार्टी की कुछ और इच्छा थी.
Photo Credit: Instagram
मगर इस साल डुसू चुनाव के लिए वो ABVP का मुख्य चेहरा और प्रेसिडेंट प्रत्याशी बने थे. तुषार के पिता नहीं हैं, घर में उनकी छोटी बहन और मां हैं, जो हाउसवाइफ हैं.
Photo Credit: Instagram
तुषार ने बताया कि इस बार एबीवीपी के मुख्य मुद्दों में वन कोर्स वन फीस और यूनिवर्सिटी स्पेशल बस सर्विस जैसी चीजें शामिल हैं.
Photo Credit: Instagram