08 Aug 2024
जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है.
भूकंप के साथ ही सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है. भूकंप के ये झटके जापान के मियाजाकी इलाके में महसूस किए गए.
जापान में अधिकतर ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप आते हैं, लेकिन जब भी ऐसा होता है तो हर किसी को साल 2011 याद आ जाता है.
साल 2011 में आई सुनामी और भूकंप का डर आज भी लोगों में है. हर बार भूकंप आने पर सुनामी की आंशका जरूर मापी जाती है.
11 मार्च 2011 को दोपहर के 2 बजे के बाद जापान में लोगों की जिंदगियां बदल गईं थीं.
2 बजकर 46 मिनट पर उस दिन आए इस भूकंप की तीव्रता 9.0–9.1 थी. यह भूकंप लगभग छह मिनट तक चला और सुनामी का कारण बना.
आधे घंटे में जापान का 70 प्रतिशत इलाका पानी में डूब गया. सुनामी की तेज और भयावह लहरों ने जापान को डूबा दिया. इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. नीचे पानी बह रहा है, ऊपर इमारतें, ऑयल रिफाइनरी जल रही है.
भूकंप इतना तगड़ा था कि उसका असर अंटार्काटिका और उत्तर में नॉर्वे तक महसूस किया गया. सुनामी से बहने वाले कचरे कई सालों तक अमेरिका के तटों तक पहुंचते रहे.
2021 में जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस भूकंप में 19,759 मौतें, 6,242 घायल, और 2,553 लोग लापता बताए गए.