जब 7.2 तीव्रता वाला भूकंप आता है तो क्या होता है?

28 Mar 2025

Credit: Meta

म्यांमार में शुक्रवार को भूकंप के जोरदार झटकों से धरती कांप उठी. ये झटके इतने जबरदस्त थे कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी इन्हें महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.7 रही. 

Credit: Credit name

रिक्टर स्केल पर 7.2 की तीव्रता वाले भूकंप को Major Earthquake के रूप में माना जाता है. .2 की तीव्रता वाले भूकंप में घर गिरने की संभावना अधिक हो जाती है.

Credit: Credit name

इस भूकंप से अभी तक किसी जान-माल के हानि की कोई खबर नहीं है लेकिन इस भूकंप से काफी नुकसान हो सकता है.

Credit: Credit name

धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं. ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं. एक-दूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है. इसे ही भूकंप कहते हैं.

Credit: Credit name

7.2 तीव्रता वाला भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है जो अत्यधिक विनाशकारी हो सकता है. 7.2 तीव्रता का भूकंप अपेक्षाकृत अधिक शक्तिशाली होता है और यह व्यापक भौगोलिक क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है.

Credit: Credit name

इसके प्रभाव से धरती में काफी तेज कंपन होती है. इमारतें, पुल और सड़कें इस कंपन के कारण कमजोर हो सकती हैं या ढह भी सकती हैं.

Credit: Credit name

भूकंप का प्रभाव केवल भौतिक संरचनाओं पर ही नहीं, बल्कि मानव जीवन पर भी पड़ता है.  

Credit: Credit name

भूकंप के बाद की स्थिति में भी नई चुनौतियां उभर सकती हैं, जैसे कि आग लगना, भूस्खलन, और सुनामी की संभावनाएं.

Credit: Credit name

इस भूकंप के कारण दीवारों में दरार आ सकती हैं, इसके साथ ही कई बार दीवार ढह भी सकती है. 7 से ऊपर तीव्रता का भूकंप आने पर जमीन में दरार भी पड़ सकती हैं.

Credit: Credit name