वो भूकंप, जिसमें कई इलाके तक गायब हो गए थे! मारे गए थे लाखों लोग

28 Mar 2025

म्यांमार में शुक्रवार को भूकंप के जोरदार झटकों से धरती कांप उठी. ये झटके इतने जबरदस्त थे कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी इन्हें महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.7 रही.

Credit: Credit name

इस भूकंप से अभी तक किसी जान-माल के हानि की कोई खबर नहीं है लेकिन इस भूकंप से काफी नुकसान हो सकता है.

Credit: Credit name

कई बार भूकंप से कई लोगों की जान चली जाती है. आपको बता दें कि दुनिया का सबसे खतरनाक भूकंप चीन में 1556 में आया था, जिसमें 8.30 लाख लोगों की मौत हुई थी.

Credit: Credit name

26 दिसंबर 2004 को इंडोनेशिया के सुमात्रा तट पर आए शक्तिशाली भूकंप से सुनामी आई, जिसने हिंद महासागर के तटीय क्षेत्र में मौत और तबाही मचा दी.

Credit: Credit name

यह भूकंप अब तक का दूसरा सबसे शक्तिशाली भूकंप था और इसमें लगभग 230,000 लोगों की मौत हुई थी, जिससे यह आपदा अब तक की 10 सबसे भयानक आपदाओं में से एक बन गई.

Credit: Credit name

इसके बाद 25 अप्रैल 2015 को सुबह 11 बजकर 56 मिनट पर नेपाल में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था.   इस विनाशकारी भूकंप में 9,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 23,000 से ज्यादा घायल हुए थे.  

Credit: Credit name

इससे पहले 1934 में नेपाल और उत्तरी बिहार में 8.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 10,600 जानें गई थीं.

Credit: Credit name

1960 में चिली में आए भूकंप में लगभग 8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. चिली में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 9.6 मापी गई थी. 

Credit: Credit name