एलन मस्क 12 बच्चों के पिता हैं. हाल ही में वे 12वें बच्चे के पिता बने हैं.
फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग के तीन बेटियां हैं, जिनका नाम मैक्सिमा, ऑगस्ट और ऑरेलिया है.
माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स के तीन बच्चे हैं, जिनमें जेनिफर, Rory और Phoebe शामिल हैं.
शेयर बाजार के सबसे महान निवेशक वारेन बफे के भी तीन बच्चे हैं.
दुनिया के अमीरों में से एक मुकेश अंबानी के भी तीन बच्चे हैं.
भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल के 9 बच्चे हैं.
गौतम अडानी के दो बेटे करण अडानी और जीत अडानी हैं.