कौन हैं एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी, 13वें भाई की खबरों के बाद चर्चा में आईं

23 May 2024

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और जानी मानी लेखिका ने हाल ही में स्पेस एक्स के फाउंडर एलन मस्क के 13वें बच्चे की मां होने का दावा किया था.

हालांकि इस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया और इसपर कई सारी प्रतिक्रिया आईं, इसी बीच मस्क की बेटी विवियन जेना विल्सन ने भी टिप्पणी की.

उन्होंने कहा कि ये छठी बार है जब उन्हें अपने भाई-बहन के होने की सूचना ऑनलाइन मिली है. 

इसके अलावा उनकी बेटी हाल ही में तब सुर्खयों में आईं थी जब ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर उन्होंने कहा कि वे अब अमेरिका में रहेंगी ही नहीं.

मालूम हो कि एलन मस्क की ट्रांस बेटी अपने पिता से दूर रहती हैं. सेक्स चेंज ऑपरेशन के बाद से ही दोनों के बीच रिश्तों में काफी दरार आ गई थी.

आलम यह है कि दोनों कभी एक दूसरे से बात तक नहीं करना चाहते हैं. खुद जेना विल्सन ही कई इंटरव्यू में अपने पिता पर अलग-अलग तरह के आरोप भी लगा चुकी हैं. 

साल 2004 में जेना विल्सन ने एलन मस्क और जस्टिन के यहां जन्म लिया था. जेना का उस समय नाम जेवियर अलेक्जेंडर मस्क रखा गया था.

एलन मस्क ने साल 2000 में उनकी मां से शादी की जो साल 2008 में खत्म हो गई थी. जैसे-जैसे जेना बड़ी होने लगीं तो उन्हें अपने पिता एलन मस्क के LGBTQ+  को लेकर विचारों से दिक्कत होने लगी.

साल 2016 में जेना विल्सन ने पहली बार अपनी आंट को मैसेज करके बताया कि वह ट्रांस हैं और उन्होंने अपना नाम जेना रखा हुआ है, लेकिन यह बात उनके पिता को नहीं बताएं.

इसके बाद साल 2022 वह समय था जब जेना विल्सन ने अपना सेक्स चेंज करने के बाद सार्वजनिक तौर पर यह ऐलान कर दिया कि वह अब अपनी पुरानी पहचान के साथ नहीं रहना चाहती हैं.

उनका कहना था कि वे अब किसी भी रूप में अपने जैविक पिता (Biological Father) के साथ नहीं रहतीं और न उनसे कोई रिश्ता रखना चाहती हैं.

साल 2022 में ही उन्होंने सांता मोनिका में लॉस एंजिल्स काउंटी सुपीरियर कोर्ट में नाम बदलने और उसकी नई पहचान को दिखाने वाले नए जन्म प्रमाण पत्र के लिए याचिका दायर की थी.

Pictures Credit: Social Media