17 Feb 2023 By: Aajtak.in

एस्केलेटर के किनारे क्यों लगा होता है ब्रश? जान लीजिए वजह 

Escalators Brush

आधुनिक समय में सीढ़ियों की जगह तेज रफ्तार Escalators ने ले ली है. 

शॉपिंग मॉल से लेकर रेलवे स्टेशनों तक में इनका इस्तेमाल खूब किया जाता है. 

हम सब ने Escalators के साइड में लगे ब्रश जरूर देखे होंगे. 

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर क्यों होते हैं ये ब्रश? 

कुछ लोग इन ब्रश को अपने जूते साफ करने के लिए भी इस्तेमाल करते दिखते हैं. 

Escalators के साइड में लगे ब्रश आपकी सेफ्टी के लिए होते हैं.

ये ब्रश साइड और वॉल के गैप को छिपाने का काम करते हैं. ये ब्रश इसलिए होते हैं ताकि जूते के फीते या दुपट्टा जैसी छोटी चीजें इस गैप के अंदर न पहुंचे. 

अगर ये सब चीजें Escalators पर फंसती हैं तो मशीन को खराब कर सकती हैं. इसलिए ब्रश को इंस्टॉल किया जाता है. 

ऐसे में अगर कभी छोटी-मोटी चीज आपके हाथ या जेब से गिर भी जाए तो भी वो इन गैप्स में ना जाकर ब्रशेज़ से डायवर्ट होकर स्टेयर्स पर ही रहे.

इसके अलावा कोई Escalators के ज्यादा किनारे आ जाये, तो पैर फंसने से उसे चोट लगने से बचाने में मदद करते हैं. ऐसे में ये एक्सीडेंट से बचाने का भी काम करते हैं.