कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकली भर्ती,  सैलरी 1 लाख से ज्यादा, जानें डिटेल

08 Feb 2025

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है.

Credit: Credit name

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) फरीदाबाद में भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है.

Credit: Credit name

इसके जरिए मेडिकल विभागों में स्पेशलिस्ट सहित कई पदों पर भर्ती होगी.

Credit: Credit name

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Credit: Credit name

इस पोस्ट पर आवेदन के लिए आपके पास संबंधित क्षेत्र में पीजी डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए.

Credit: Credit name

इसका साथ ही आपके पास 3 साल का अनुभव या 5 साल का पोस्ट डिप्लोमा एक्सपीरियंस होना चाहिए.

Credit: Credit name

इस पोस्ट के लिए 67 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा. पोस्ट के अनुसार सैलरी  67,700 - 1,37837 रुपए प्रतिमाह होगी.

Credit: Credit name