ESIC Recruitment: मेडिकल क्षेत्र में नौकरी पाने का मौका, जानें जरूरी योग्यता

21 Oct 2024

मे​डिकल क्षेत्र में पढ़ाई करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका है.

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने सीनियर रेजिडेंट, स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है.

ईएसआईसी में होने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

ऐसे में उम्मीदवार ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर अपनी योग्यता के अनुसार संबं​धित पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ईएसआईसी की इस भर्ती के तहत कुल 31 पदों पर नियु​क्ति की जानी है. खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी.

साक्षात्कार के बाद चुने गए अभ्यर्थी को नियु​क्ति पत्र मिल जाएगा. हालांकि आवेदन करने से पहले योग्यता व अन्य जरूरी बातों को एक बार जरूर चेक कर लें और उसके बाद अप्लाईे करें.

नेफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी के सुपर स्पेशलिस्ट पदों के लिए संबंधित विषयों में स्पेशलिस्ट की डिग्री होना अनिवार्य है.

वॉक इन इंटरव्यू की प्रक्रिया 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दस्तावेजों का वेरिफिकेशन के साथ शुरू होगी. इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 11 बजे तक पंजीकरण करा सकेंगे.

Representational Pictures Credit: Pixabay