IIT वालों को भी नहीं मिल रही नौकरियां? 3 साल में इतने कम हुए प्लेसमेंट

30 March 2025

लाखों स्टूडेंट्स हर साल टफ कॉम्पिटिशन बेहतर करियर और अच्छे पैकेज वाली नौकरी के लिए IITs, IIITs, NITs में दाखिला लेते हैं, लेकिन क्या इसके बाद भी नौकरी की गारंटी नहीं है?

हाल ही में सामने आए IITs, IIITs, NITs प्लेसमेंट के आंकड़ों के बाद नौकरी की गारंटी को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों से पढ़ाई करने के बाद भी स्टूडेंट्स को नौकरी नहीं मिल रही है. कैंपस प्लेसमेंट में लगातार गिरावट देखी जा रही है. IIM प्लेसमेंट में भी कमी आई है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले तीन साल में 23 आईआईटी कैंपस प्लेसमेंट्स में 10 फीसदी की गिरावट आई है. साथ ही सबसे कम सैलरी पैकेज घटकर 4 लाख पर आ गया है.

पिछले साल के मुकाबले 2023-24 में IIT रुड़की के 18.88% (79.66% प्लेसमेंट) इंजीनियर्स को नौकरी नहीं मिली. 14.88% की गिरावट के साथ IIT दिल्ली दूसरे स्थान पर और 12.74% गिरावट के साथ IIT बॉम्बे तीसरे स्थान पर रहा.

पिछले के मुकाबले 2023-24 के IIT मद्रास प्लेसमेंट में 12.42%, IIT कानपुर में 11.15%, IIT-BHU में 7.58% और IIT खड़गपुर में 2.8% की गिरावट आई है.

कैंपस प्लेसमेंट में गिरावट का खुलासा शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल संबंधी संसदीय समिति की रिपोर्ट में हुआ है.  समिति का कहना है कि यह गिरावट वैश्विक महामारी कोरोना के बाद आई है.

समिति ने अपनी रिपोर्ट में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को कैंपस प्लेसमेंट में बढ़ोतरी के लिए रोजगार क्षमता बढ़ाने पर काम करने की सिफारिश भी की है.