लाखों युवा देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन माने जाने वाली यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं. सिविल सेवा परीक्षा पास होना किसी सपने का सच होना जैसा होता है, लेकिन डॉ. तनु जैन ने किसी दूसरे पेश के लिए सिविल सेवा त्याग दी.
Photo Credit: Instagram
डॉ. तनु जैन 2015 बैच की आर्म्ड फोर्सेस हेडक्वाटर्स सिविल सर्विसेज (AFHQ) में सहायक निदेशक के पद पर थीं. अपनी सिविल सर्विसेज की नौकरी छोड़ चुकी हैं. उन्होंने करीब साढ़े सात साल नौकरी की.
Photo Credit: Instagram
तनु जैन ने दिल्ली के कैम्ब्रिज स्कूल से पढ़ाई की और वह राष्ट्रीय राजधानी के सदर इलाके में पली बढ़ीं हैं.
Photo Credit: Instagram
उन्होंने सुभारती मेडिकल कॉलेज से बीडीएस यानी बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री हासिल की है. तनु जैन ने बीडीएस की पढ़ाई के दौरान ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी.
Photo Credit: Instagram
तनु ने द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं दिल्ली 6 की रहने वाली हूं. मिडिल क्लास जैन फैमिली में मेरा जन्म हुआ. मैं बचपन से बहुत ज्यादा पढ़ाकू नहीं थी, खेल कूद में ज्यादा मन लगता था लेकिन पढ़ाई में बुरी भी नहीं थी.
Photo Credit: Instagram
मैंने स्कूली पढ़ाई पूरी करके सुभारती मेडिकल कॉलेज से बीडीएस किया. अपनी इंटर्नशिप के दौरान पता चला कि सिविल सर्विस जैसा कोई एग्जाम होता है. उन्हें बहुत इज्जत की नजर से देखा जाता है.
Photo Credit: Instagram
AFHQ ऑफिसर बनने के बाद उन्होंने अपने सामाजिक सेवा कार्यों के साथ-साथ प्रेरक भाषण सत्र भी जारी रखा और किताबें लिखी.
Photo Credit: Instagram
इसके अलावा तनु जैन को पढ़ाने में भी काफी रुचि है. उन्होंने कुछ महीने पहले ही दिल्ली में तथास्तु नाम से एक IAS कोचिंग सेंटर खोला है.
Photo Credit: Instagram
उन्होंने सिविल सेवा में अधिकारी बनने के लिए पहले डॉक्टरी का पेशा छोड़ा था और अब फुलटाइम टीचर बनने के लिए AFHQ ऑफिसर की नौकरी छोड़ी.
Photo Credit: Instagram
तनु जैन ने सिर्फ 2 महीने की तैयारी में UPSC प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली थी. हालांकि, मेन्स पास नहीं कर सकीं. साल 2014 में अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने 648वीं रैंक हासिल की थी और AFHQ ऑफिसर बनी थीं.
Photo Credit: Instagram
डॉ. तनु जैन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और फेमस भी हैं. खबर लिखे जाने तक इंस्टाग्राम पर उनके 100k फॉलोअर्स हैं.
Photo Credit: Instagram