भीषण गर्मी के चलते कहां-कहां बंद हो गए हैं स्‍कूल?

By Aajtak Education

18 April 2023

भीषण गर्मी की मार अब स्‍कूलों पर पड़नी शुरू हो गई है.

गर्मी के चलते होने वाले स्‍वास्‍थ्‍य के खतरे को देखते हुए त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने घोषणा की है कि राज्‍य के सभी सरकारी स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद रहेंगे. 

इस घोषणा के तहत अब राज्‍य के स्कूल 18 अप्रैल से 23 अप्रैल, 2023 के बीच बंद रहेंगे.

अभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को बंद करने की घोषणा नहीं की गई है. सभी कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कार्यालय पहले की तरह काम करते रहेंगे.

पश्चिम बंगाल ने भी बढ़ती गर्मी के मद्देनजर सभी स्कूलों को 23 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है. 

हालांकि, पश्चिम बंगाल में कॉलेज और यूनिवर्सिटी भी 23 अप्रैल तक के लिए बंद किए गए हैं. राज्‍य में स्‍कूल और अन्य शिक्षण संस्थान अब 24 अप्रैल को खुलेंगे.