BPSC 67वीं फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद सफल उम्मीदवारों के संघर्ष की कहानी सामने आ रही हैं. उन्हीं में शामिल है किसान के बेटी पूजा कुमारी, जिन्होंने फर्स्ट अटेंप्ट में बीपीएससी एग्जाम क्रैक किया है.
मुजफ्फरपुर के महंत मनियारी के एक साधारण किसान की बेटी पूजा ने बीपीएससी की परीक्षा पास की है.
पूजा की स्कूलिंग गांव के ही स्कूल से हुई है. इसके बाद वे लगातार परिश्रम करती रहीं जिसकी बदौलत परीक्षा पास करके पूरे गांव का मान बढ़ाया है.
बीपीएससी 67वीं परीक्षा में 1289वीं रैंक हासिल करके पूजा कुमारी अनुमंडल पिछड़ा अतिपिछड़ा कल्याण पदाधिकारी बनी है.
पूजा के किसान पिता विश्वनाथ राम ने कभी आर्थिक तंगी की वजह से ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन अपनी बेटी को पढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी.
पूजा की कामयाबी का श्रेय सेना रिटायर्ड उनके 90 वर्षीय नाना सुनील राम को भी जाता है, जिन्होंने पढाई के लिए आर्थिक मदद की.