दुनिया के कई देश चांद और मंगल ग्रह पर जनजीवन की खोज में तरह-तरह के रिसर्च करते हैं.
Credit: Getty Images
अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स के खाने का इंतजाम करने के लिए स्पेस में कई बार खेती की गई है.
Credit: Getty Images
स्पेस में ना तो हवा है, ना घूप और ना पानी. इसके बावजूद साइंटिस्ट द्वारा स्पेस में सब्जियों से लेकर फल तक उगाए जा चुके हैं.
Credit: Nasa
नासा के अनुसार, साइंटिस्ट ने लेट्टूस, हरी मिर्च, पालक, चीनी गोभी, मिज़ुना सरसों, रेड रशियन केल और झिननिया फूल उगाए हैं.
Credit: Nasa
स्पेस मे सब्जियों और फूलों को पिलो में उगाया जाता है यानी कि प्लांट उगाने वाले चेंबर में.
Crediit:: Nasa
पिलो पौधों की जड़ों तक पानी, पोषक तत्व और ऑक्सीजन और फर्टीलाइजर देने के लिए एलईडी लाइट और क्ले की मदद लेता है.
Credit: Nasa
स्पेस में ग्रैविटी और सूर्य की रोशनी ना होने की वजह से इन्हें आर्टीफिशियली न्यूट्रीएंट्स दिए जाते हैं. सूर्य की रोशनी की कमी पूरी करने के अल्ट्रावॉयेलेट रेज दी जाती हैं.
Credit: Nasa