पहले के वक्त में जो क्विज और गेम्स हम न्यूजपेपर में खेलते थे, वो भी अब ऑनलाइन आने लगे हैं.
आज ऑनलाइन कई ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती हैं, जिनके जरिए दिमाग की अच्छी खासी कसरत हो जाती है.
अधिकतर ये तस्वीरें ऑप्टिकल इल्यूजन वाली होती हैं, जिनमें बहुत कुछ छिपा हुआ रहता है.
हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें आपको एक कुत्ता खोजना है.
आपके सामने जो तस्वीर है, उसमें आपको गाड़ियों के कबाड़ का बड़ा सा ढेर नजर आ रहा होगा. ध्यान से देखेंगे तो आपको एक कुत्ता भी नजर आएगा.
क्या 10 सेकंड में आप उस कुत्ते को खोज सकते हैं? चलिए एक बार फिर कोशिश करके देखिए.
क्या आपने पूरा कर लिया चैलेंज? अगर हां, तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं. नहीं तो कोई बात नहीं. आप घेरे में उस कुत्ते को देख सकते हैं.